सोनभद्र, मई 15 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के कसयां कला गांव में दबंग चरवाहों ने एक किसान की चार बीघे की सब्जी पशुओं से चरवाकर बर्बाद कर दिया। किसान ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। करमा थाना क्षेत्र के कसया कला गांव निवासी राधेश्याम सिंह पटेल पुत्र रामधनी पटेल ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कुछ दबंग चरवाहे मेरे खेत में अपनी भैंस जबरन चराने लगे। जब हमने मना किया तो उन्होंने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिये। फिर हमने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। डायल 112 के प्रभारी अमित सिंह ने बताया मेरे पहुंचने से उक्त चरवाहे फरार हो गए थे। क्षतिग्रस्त फसल की हमने फोटो और वीडियो बना लिया है, जिसे थाना प्रभारी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कृषक राधेश्याम पटेल ने बताया कि मेरा 0...