मुरादाबाद, जून 9 -- अवैध निर्माण के खिलाफ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार जारी है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने डिलारी रोड पर चार बीघा में अवैध तरीके से की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। खास बात यह है कि प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य रोकने के लिए नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी कार्य को बेख़ौफ़ अंदाज में किया जा रहा था। एमडीए टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इससे अवैध प्लाटिंग के कार्य में शामिल माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। एमडीए के जेई राजन सिंह ने बताया कि आलोक अग्रवाल द्वारा इस्लाम नगर चौराहे से आगे डिलारी रोड गौहरपुर सुल्तानपुर गांव में चार बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। एमडीए सचिव अंजू लता ने बताया कि अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ ...