मैनपुरी, जून 5 -- मोहल्ला जगत नगर निवासी सूबेदार पुत्र सुम्मेर ने डीएम को शिकायत दी। कहा कि उसे भूमिहीन होने के कारण वर्ष 1976 में लगभग चार बीघा का एक पट्टा सरकार द्वारा दिया गया था। जरूरत पड़ने पर उसने अपनी भूमि की फर्द निकलवाई तो जानकारी हुई कि उसके द्वारा बैनामा कर दिया गया है। दाखिल-खारिज में उसके स्थान पर मौजा सुलखनपुर के नगला किया निवासी वंदना देवी पत्नी प्यारेलाल का नाम चढ़ा हुआ था। पीड़ित ने डीएम को बताया कि वह आज तक तहसील भोगांव में बैनामा करने के लिए नहीं गया। वंदना देवी ने जो बैनामा करवाया है उसमें किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा किया है। कथित बैनामा में बिक्री का रुपया संजय कुमार पुत्र देशराज निवासी नगला देवी मौजा गुलरियापुर तहसील किशनी के खाते में जाना दिखाया गया है। पीड़ित का कहना है कि वह एससी जाति का है परंतु उसमें जाति भी बदली...