फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरतना खजुहा विकास खंड के चार बीएलओ एवं पदाभिहित अधिकारियों को महंगा पड़ गया। 18 जनवरी को आयोजित विशेष अभियान दिवस के दिन ये बीएलओ अपने बूथ से नदारत मिले और बूथ बंद पाया गया। निरीक्षण के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बीएसए एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर सम्बंधित कर्मचारियों की घोर लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 18 जनवरी के विशेष बूथ कैंप की हकीकत जानने को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एएसडीएम निरीक्षण पर निकले। खजुहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खूंटाझाल रेउरी के कक्ष संख्या एक में ताला बंद पाया गया और बीएलओ रानी सोनकर आंगनवाडी कार्यकत्री एवं पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं इसी विद्यालय के कक्ष दो की बीएलओ रामराज निषाद सहायक अध्यापक एवं पदाभिहित अधि...