गोंडा, नवम्बर 22 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला प्रशासन ने एसआईआर फॉर्म वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने कई बूथों का जायजा लिया। इस दौरान लापरवाही मिलने पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और दो शिक्षामित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चार दिसम्बर तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। अधीनस्थों की रिपोर्ट पर डीएम ने बूथ संख्या 190 व 191 की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री महाश्वेता आंगनबाड़ी व रीता श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार काम न करने पर बूथ संख्या 213 की बीएलओ शिक्षामित्र प्रियंका तिवारी, बूथ संख्या 221 की बीएसओ शिक्षामित्र सुनीता देवी के खिलाफ भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने...