बक्सर, जुलाई 2 -- पेज चार की लीड के साथ ------ बक्सर। जिले के चारों विधानसभा में बीएलओ के जरिए मतदाता के घरों तक गणना प्रपत्र का वितरण कार्य जारी है। साथ ही प्रपत्र भरने के बाद इसे पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित बीएलओ अपने कर्तव्यों को बखूबी अंजाम देने में भी जी-तोड़ लगे है। इस क्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा वार गणना प्रपत्र अपलोड करने वालों में पूनम देवी, सिदेश कुमार सिंह, मंसूर आलम व मनोज कुमार पहले बीएलओ की सूची में शामिल हो गए है। इन सभी को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत बक्सर जिले में सबसे पहले गणना फॉर्म अपलोड करने वाले बीएलओ बनने का श्रेय मिला है। बताया कि मंसूर आलम ब्रह्मपुर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 256 के बीएलओ हैं। वहीं पूनम देवी ड...