अयोध्या, सितम्बर 29 -- अयोध्या। कोतवाली के सिविल लाइन कुंज कुटीर हाइडिल कॉलोनी निवासी आलोक मिश्रा पुत्र स्व शेर बहादुर ने अपने परिचित कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ राजन के माध्यम से तीन वर्ष पूर्व 40 लाख में देवकाली क्षेत्र स्थित चार बिस्वा जमीन का सौदा किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में उनका कहना है कि सौदे के तहत राजन के जीजा श्रीकृष्ण और बलराम निवासी शक्तिनगर कालोनी को अपनी कुल 37 बिस्वा जमीन से चार बिस्वा का बैनामा करना था। श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी लालमती ने बेटी की शादी तथा बलराम व उनकी पत्नी मालती देवी ने घर बनवाने के लिए 10-10 लाख लिया। आबादी करवा बैनामे की बात कही। विलंब होने पर छानबीन में लेखपाल ने बताया कि दीवानी मुकदमा होने के कारण आबादी नहीं हो सकती। इसके बाद दोनों ने इसी कीमत में ढाई ढाई बिस्वा जमीन...