फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद/पलवल, हिटी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड फरीदाबाद और पलवल में चार बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाएगा। चारों बिजलीघर की क्षमता बढ़ने से करीब 40 इलाकों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। विभागीय मुख्यालय ने चारों बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। पलवल के सोहना रोड स्थित सेक्टर-दो और बघौला के बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द ही दो नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनमें दोनों ट्रांसफार्मर 31.5 एमवीए क्षमता के लगाए जाएंगे। इससे गर्मी में बिजली की किल्लत नहीं होगी। इस योजना पर विभाग करीब 32 करोड़ रुपये खर्च करेगा। गर्मी में बिजली मांग बढ़ने पर कट लगने से परेशानी होती है। इसे देखते हुए विभाग ने योजना तैयार की है। अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत तक ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाएगा। इन दोनों बिजलीघ...