छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन व किशोर श्रम विनियमन के लिये विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान अंतर्गत सदर प्रखंड के मुस्सेपुर चौक, बिशनपुर बाजार व डोरीगंज बाजार में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में डोरीगंज बाजार के बाल गोपाल स्वीट्स व चार्ट कॉर्नर और बंगाली स्वीट्स में बाल श्रम करते हुए कुल चार बच्चों को विमुक्त कराया गया। इस धावा दल में सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गड़खा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, परसा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार, मकेर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रीतपाल सिंह व डोरीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी मौके पर दल बल के साथ उपस्थित थे। विमुक्त चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया।...