गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सहजनवा वार्ड एक जिगिना में जमीन पर कब्जा के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग के लोगों की मिलीभगत से मनबढ़ों की ओर से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है,जबकि की इसके पूर्व चार बार पैमाइश हो चुकी है। अनिरुद्ध ने कहा कि जिस जमीन की चार बार पैमाइश हो चुकी है, उसी जमीन पर एक व्यक्ति सीमांकन का उलंघन करते हुए अवैध कब्जा कर रहा है। प्रदर्शन करने वालों में दुर्गावती, राजेश, सीमा, रीमा, अनुराधा, प्रिया, अंशिका, शिवा, सतीश, रोहन शामिल थे। उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...