नई दिल्ली, फरवरी 2 -- यूपी के शाहजहांपुर में मेटा ने एक युवक की जान बचा ली। दरअसल आर्मी की भर्ती प्रक्रिया से चार बार बाहर निकाले जाने से परेशान लखीमपुर खीरी के युवक ने आत्महत्या कर लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। मेटा कंपनी से अलर्ट जारी होते ही जिला खीरी की पुलिस उसकी बरामदगी में जुटी तो उसकी लोकेशन शाहजहांपुर पता चली। इसके बाद मिली सूचना पर जिला शाहजहांपुर की रोजा थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर युवक को सिटी पार्ट से उसके एक परिचित के पास से दबोच लिया। युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि एक फरवरी की शाम पांच बजे आत्महत्या संबंधी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कंपनी से एक अलर्ट प्राप्त हुआ। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा अलर्ट को तत्काल संज्ञान में लिया गया। आत्महत्या के संबंध में वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन थाना...