गंगापार, जून 7 -- भारतगंज कस्बे की निरंतर बढ़ती आबादी के साथ ही बढ़ी विद्युत खपत को लेकर विभागीय अधिकारियों ने एक पखवाड़े पूर्व चार बड़े ट्रांसफॉर्मर का प्रस्ताव जिले में भेजा, लेकिन अभी तक चार में एक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं आ पाया। जिससे कस्बे विद्युत आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है तथा इकलौता ट्राली ट्रांसफॉर्मर सुबह शाम विभिन्न मोहल्लों में टहलाया जाता है। प्रदेश में कानपुर देहात के बाद दूसरा और जनपद के पहले अत्यंत घने भारतगंज कस्बे की आबादी निरंतर बढ़ती जा रही है। बढ़ती आबादी के साथ बिजली की खपत भी कस्बे में बढ़ गई है। लगे ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक होने के कारण कस्बे में अक्सर लो वोल्टेज की समस्या रहती है। एसडीएओ मांडा रोड उत्कर्ष चंद्रा के निर्देश पर जेई भारतगंज गणेश प्रसाद यादव ने भारतगंज कस्बे के लिए पुराना सगरा 250 केवीए, बौलिया पाल बस्ती...