मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। बिहार सरकार के शक्षिा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में लापरवाही बरतने वाले वद्यिालयों पर सख्त रुख अपनाया है। निदेशक विनायक मश्रि ने नर्दिेश जारी करते हुए कहा है कि जिन वद्यिालयों द्वारा अपराह्न चार बजे के बाद ई-शक्षिाकोष पर मध्याह्न भोजन योजना का प्रतिवेदन दर्ज किया जाएगा, उन्हें उस दिन के परिवर्तन मूल्य की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिदिन वीसी के माध्यम से जिलावार समीक्षा की जाती है। समीक्षा में पाया गया कि कई वद्यिालयों के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा रिपोर्ट देर शाम या रात्रि बारह बजे के बाद तक दर्ज की जा रही है। निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के नर्दिेशानुसार रात्रि बारह बजे के बाद दर्ज की गई रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया जाता है, जिससे संबंधित दिन क...