अयोध्या, अगस्त 6 -- तारुन। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहसी पुर निवासिनी एक विवाहिता अपने चार बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई। लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज करने की तहरीर पुलिस को दी गई है। पीड़िता प्रभावती पत्नी राम दुलारे निषाद ने बताया कि बहू सुनीता उम्र करीब 30 वर्ष बीते 30 जुलाई को अपने बच्चों शिवशंकर सुशील,सिवानी तथा शनि के साथ सारे जेवरात व कपडे़ ,मोबाइल आदि लेकर अचानक लापता हो गई। बच्चे दस वर्ष से कम उम्र के है। काफी तलाश के बाद उसका कहीं सुराग नहीं लग सका है। उसका बेटा गोविंद परिजनों के भरणपोषण के लिये बाहर रहता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...