संवाददाता, नवम्बर 4 -- यूपी के एटा जिले में चार बच्चों की मां की इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई। वह प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। पति की शिकायत पर महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां घरवालों ने महिला को साथ चलने के लिए कहा। इस पर महिला ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि अब वह किसी हाल में पति के साथ नहीं रहेगी। महिला की यह बात सुनते ही चारों बच्चे रोने लगे और उनके साथ ससुर भी रो पड़े। एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की यह महिला 25 दिन पहले लापता हो गई थी। कई दिनों बाद भी पता न चलने पर पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अलीगंज पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। सोमवार को महिला के बयान दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ जाने से मना कर दिया। एसडीएम अलीगंज न्य...