सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- चोरौत। थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव में चार बच्चों का पिता एक महिला को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित चार बच्चों की मां ने बच्चों की परवरिश में हो रही परेशानी और पति के परिवार वालों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज करने आदि को लेकर थाना में आवेदन देकर एफआईआर करायी है। थाने में दर्ज करायी एफआईआर में बताया कि थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव निवासी उसके पति मोहम्मद अजमत हुसैन वर्ष 2024 में उसकी भाभी को लेकर भाग गया। तब से घर नहीं आ रहा है। नहीं उसे घर चलाने के लिए रुपया पैसा ही दे रहा है। उसके उपर चार बच्चों को पालन पोषण करने की जवाबदेही के कारण भारी परेशानी हो रही है। आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि इधर अजमत के पिता अनवर हुसैन सास नसीमा खातून, नन्द जसीमा खारुन, देवर अफसल हुसैन सभी मिलकर घर के सामान तोड़ फोड़ व मारपीट करने, गाली ...