निज प्रतिनिधि, दिसम्बर 20 -- कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव में शुक्रवार की रात पत्नी से हुए आपसी विवाद के बाद पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान तीनघरिया वार्ड संख्या 5 निवासी छंगुरी शर्मा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद छंगुरी शर्मा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक चार बच्चों का पिता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में पत्नी, बच्चों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी घटना को लेकर शोक और मायूसी का माहौल व्याप्त है। थानाध्यक्ष ...