गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती को बहलाकर चार बच्चों का पिता बुलंदशहर के डिबाई में ले गया और जबरन निकाह कर लिया। पीड़िता को दो दिन बंधक बनाकर रखा। आरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। एक कॉलोनी में रहने वाली युवती की शिकायत पर आबिद व सार्रुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता ने बताया कि सात जून वह घर से बाजार गई थी। यहां सार्रुख मिला, जिससे उसकी पुरानी जान-पहचान थी। आरोपी अपने साथ उन्हें बुंलदशहर के डिबाई स्थित अपने घर ले गया। यहां पहले से ही एक मौलाना व आबिद बैठा हुआ था। उन्होंने एक दस्तावेज पर उसके हस्ताक्षर कराए और कहा कि आबिद से तुम्हारा निकाह हो गया। इसके बाद उन्हें पता चला कि आबिद शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। पीड़िता ने विरोध किया तो दो दिन ...