गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले के दो बच्चों की मर्डर मिस्ट्री और दो के अपहरण की गुत्थी आज भी अनसुलझी है। एक मां को तीन साल बाद भी यह नहीं पता चला पाया कि उसके बेटे की हत्या क्यों हुई थी और किसने किया था। वहीं एक बच्चे का सिर मिला पर उसके धड़ के बारे में न तो पता चला और न ही सिर के आधार पर बच्चे की पहचान ही पुलिस कर पाई है। दूसरी तरफ डेढ़ महीने के एक नवजात को बाइक सवार युवक और युवती अगवा कर ले गए लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। वहीं दरवाजे पर खेल रहा इकलौता बेटा इस तरह से लापता हुआ कि तीन साल बाद भी वह कहां है और किस हाल में है, नहीं पता। इन बच्चों की मां की सिसकियां आज भी पुलिस से सवाल पूछ रहीं है कि उन्हें कब न्याय मिलेगा। दरअसल 10 मई, 2022 को चिलुआताल थाना क्षेत्र के महुआतर तिराहे से बाइक सवार युवक और युवती डेढ़ महीने के ए...