संभल, फरवरी 26 -- नखासा थाना क्षेत्र में महिला चार बच्चों को छोड़कर नकदी-जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। पति को जानकारी हुई, तो वह बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का एक युवक से बीते सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक की महिला के गांव में रिश्तेदारी है। ऐसे में उसका वहां पहले से आना जाना था। तीन दिन पहले महिला प्रेमी युवक से फोन पर वीडियो कॉल कर रही थी, इसी बीच उसके पति ने देख लिया। तो दोनों में विवाद हो गया। मंगलवार को ग्रामीण मजदूरी करने चला गया जबकि चारों बच्चे स्कूल में चले गए। इसी बीच महिला मौका पाकर प्रेमी के साथ चली गई। पीड़ित ग्रामीण घर पहुंचा, तो उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। पीड़ित बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। साथ...