मधुबनी, जुलाई 7 -- फुलपरास। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खुटौना थाना के परसाही गांव निवासी नन्दलाल साह ने अपनी पुत्री जो की चार बच्चे की मां है को कालापट्टी निवासी उनके दामाद अरविंद साह के द्वारा मारपीट कर घर से भागा देने का मामला प्रकाश में आया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वे अपने पुत्री की शादी लगभग दस वर्ष फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी निवासी अरविंद साह से हिंदू रीति रिवाज से किया था। जिसमें उन्हें चार बच्चे भी हैं। महिला के पिता ने अपने दामाद पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने महिला के पिता के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...