मिर्जापुर, मार्च 1 -- कछवा,हिंदुस्तान संवाद l थानाक्षेत्र के रामापुर गांव में शुक्रवार की रात में शराबी पति से तंग आकर चार बच्चों की मां ने घर में गाडर के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई l जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l रामापुर गांव की 30 वर्षीय सविता का पति सतीश कुमार रात में शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा l पत्नी सविता किसी से फोन पर बात कर रही थी l पति ने फोन छीनकर पटक कर तोड़ दिया और गाली गलौज करने लगा l इस बात का विरोध पत्नी ने किया l इसके बाद सतीश कहीं चला गया l सविता अपने चारो बच्चों को बगल के कमरे में अपनी सास मांती देवी के पास पहुंचा कर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया l काफी देर होने पर सास ने कमरा खोलवाना चाहा, तो कमरे के अंदर से कोई उत्तर नहीं ...