उरई, दिसम्बर 31 -- उरई। जाम की समस्या दूर करने के लिए रेलवे ने झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर गेटों को खत्म कर फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी की है। रेलवे के गतिशक्ति विभाग ने उरई व पिरौना सेक्शन के चार और रेलवे गेटों का ज्वाइंट सर्वे कर फ्लाई ओवर के लिए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड व प्रयागराज को भेजा है। गतिशक्ति के अधिकारियों का कहना है एक फ्लाई ओवर में 35 से 40 करोड़ रुपये खर्च आता है। और तो और पांच रेलवे गेटों के प्रस्ताव कुछ दिन पहले ही भेजे जा चुके हैं। अफसरों की मानें तो अप्रैल 2026 में काम शुरू हो जाएगा। झांसी-कानपुर रेलमार्ग के पिरौना से गोविंदपुरी तक 61 रेलवे गेट हैं। इंजीनियरिंग के साथ आपरेटर भी शामिल है। रेलवे अफसरों की मानें तो 25 गेटों पर फ्लाई ओवर बनाए जाने की तैयारी पूरी है। अब दूसरे राउंड में 164 बिरगुवां, 166 पिंडारी, 169 ए...