अमरोहा, जनवरी 29 -- टीबी के उन्मूलन की कवायद में लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग के मुकाबले जांच धीमी गति से चल रही है। विभागीय आंकड़ों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर अब तक 96 हजार लोगों की स्क्रीनिंग के मुकाबले करीब दस हजार की ही टीबी की जांच की गई है। इसमें अब तक 372 यानी करीब चार फीसदी में टीबी की पुष्टि से महकमे में हड़कंप मच गया है। विभाग जांच का दायरा बढ़ाते हुए सभी 26 पीएचसी पर भी टीबी की जांच शुरू कराएगा। टीबी उन्मूलन की कवायद में स्वास्थ्य विभाग 100 दिवसीय अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विभाग टीबी के पुराने मरीज, एल्कोहल और धूम्रपान करने वाले, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, टीबी रोगी के संपर्क में रहने वाले, कुपोषित और शुगर रोगियों की स्क्रीनिंग कर लक्षण वाले लोगों के बलगम के सैंपल की जांच कराने पर जोर ...