मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बारिश से जिले में कई फीडर की बिजली शुक्रवार को बाधित हुई। शहर के चकदह, रामपट्टी ,राजनगर और बाबूबरही 33 केवी फीडर का लाइन ब्रेक डाउन हुआ। राजनगर एवं बाबूबरही 33 केवी फीडर करीब आठ घंटा एवं चकदह तथा रामपट्टी 33 केवी फीडर करीब तीन घंटा ब्रेक डाउन रहा। इससे सुबह में पानी के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में 11 हजार लाइन और एल टी लाइन भी कई जगह बाधित होने की सूचना है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी। सुबह से लाइन मैन बिजली चालू करने को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। जिसे बाद में चालू कर दिया गया। उपभोक्ता सुधीर चौधरी, नीरज , सतीश झा, प्रदीप कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि हल्की बारिश या तेज हवा बहने पर 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन हो जाता है। इससे सबसे अधिक परेशानी पेयजल के लिए होती है।...