भदोही, अप्रैल 22 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग की ओर से जर्जर तारों एवं खंभों को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आरडीएसएस के अंतर्गत 132 केवी औराई से निकलने वाले 33 केवी लालानगर फीडर में कार्य कराया जाएगा। इसके लिए 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे तक बिजली आपूर्ति को बाधित किया जाएगा। इस दौरान जर्जर बिजली के तारों एवं खंभों को बदलने का काम बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी करेंगे। जेई शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि छह घंटे तक शटडाउन लेने के कारण 33 केवी लालानगर से चलने वाले चार फीडरों इंडस्ट्रियल, सारीपुर, कोइलरा एवं अलमऊ की आपूर्ति बाधित रहेगी। कहा कि किसानों के साथ ही जलापूर्ति के समय लोग अपनी सुविधा के अनुसार तैयारियां कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...