हापुड़, फरवरी 1 -- एसडीएम सदर अंकित वर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम सदर कार्यालय सभागर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 28 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन मौके पर कुल चार शिकायतों का निस्तारण हो सका। लक्ष्मण स्वरूप शर्मा ने किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरौछी के प्रधानाचार्य पर फरवरी-2024 में नियमित वेतन भुगतान के लिए फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत की। वहीं कांवी गांव निवासी ज्ञानचंद ने जमीन को कब्जामुक्त कराने, बछलौता गांव निवासी लोकेश ने गंदे पानी की निकासी कराने, छज्जुपुरा निवासी भारती ने पाइप लाइन का निर्माण व शौचालय बनाने की मांग की। कुल 28 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इसमें चार फरियादियों की समस्या का समाधान हो सका। जबकि 24 फरियादियों को बिना समाधान के वापस लौटना पड़ा। एसडीएम सदर अंकित वर्मा ने लंबित शिका...