हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई। कृषि विभाग में संचालित कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चार फरवरी तक कृषि यंत्रों की बुकिंग की जा रही है। उप निदेशक कृषि डॉ. नन्द किशोर ने बताया कि रोटावेटर 96, पावर आपरेटेड चौफ कटर 18, कम्बाईन हारवेस्टर विद एसएमएस चार, हैरो 10, कल्टीवेटर 10, स्ट्रारीपर 17, किसान ड्रोन तीन, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी पांच, फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ के लिए दो पर अनुदान देय है। इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी एक, सुपर सीडर दो, बेलिंग मशीन दो, स्ट्रारेक दो, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर दो पर अनुदान देय है। उन्होंने बताया कि किसान अपने लैपटॉप, डैस्कटॉप अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर बुकिंग कर लाभ उठा सकते है। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्वर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैने...