काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। महिला ने चार प्रॉपर्टी डीलरों पर प्लाट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चारों डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला आकांक्षा गार्डन निवासी पुष्पा शर्मा पत्नी पुष्पेंद्र शर्मा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जनता दरबार में तहरीर दी। आरोप है कि ग्राम सरवरखेड़ा में प्रॉपर्टी डीलर कमल अरोड़ा, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और विनोद यादव ने 'नव्या कंस्ट्रक्शन के नाम से कॉलोनी काटी थी। इसमें उन्होंने और कई अन्य लोगों ने प्लॉट खरीदे। आरोपियों ने लोगों से आधा और पूरा पैसा लेकर रजिस्ट्री तथा दाखिल-खारिज भी करा दी थी। पीड़िता के अनुसार, जब वह और अन्य खरीदार अपने प्लाटों पर कब्जा लेने और मकान बनाने पहुंचे, तो देखा कि ज...