पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज और स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को समारोह कर सेवानिवृत्त हुए चार शिक्षकों को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इरकन जोन खलखो और एनपीयू कुलानुशासक डॉ. आरके झा ने संयुक्त रूप से की। कुड़ुख विभाग के डॉ. कैलाश उरांव, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. शिवपूजन सिंह, वाणिज्य विभाग के प्रो. डीसी दुबे और अंग्रेजी विभाग के डॉ. एनके. सिंह शामिल रहे। डॉ. कैलाश उरांव ने कॉलेज की गौरवशाली परंपरा का स्मरण कर सभी शिक्षकों से उसका संवाहक बनने की अपील की। डॉ. शिवपूजन सिंह ने शिक्षक संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रो. डीसी दुबे ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को कार्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया। डॉ. एनके सिंह ने अपनी शायरी और गाय...