मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर की चार प्रमुख सड़कों पर लीची के पत्तों के साथ अन्य कचरा पसरा है। निगम के स्तर से कचरा उठाव में कोताही से लोग परेशान हैं। इनमें तिलक मैदान रोड, स्टेशन रोड, मालगोदाम मोड़ और कंपनीबाग रोड शामिल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार को दोपहर दो बजे तक तिलक मैदान रोड में लीची बेचने वालों का जमावड़ा लगने से सड़क पर कचरा फैल गया। इसके अलावा सड़क पर कब्जा कर स्टेशन रोड से कंपनीबाग रोड तक सुबह से देर रात तक लीची बेची जा रही है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। हाल ही में मेयर निर्मला साहू और उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय के औचक निरीक्षण के दौरान सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर स्टेशन रोड व अन्य जगहों की सफाई को लेकर हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद नतीजा सिफर रहा। लीची के पत्त...