पटना, जुलाई 12 -- बिहार में चार सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए 91.95 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इनमें दो सड़कें नवादा की और एक-एक सड़क बेतिया और मधुबनी की है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि नवादा में 51.36 करोड़ रुपये की लागत से दो सड़कों का चौड़ीकरण होगा और उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। इनमें एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना तक की कुल 5.40 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पर 24.19 करोड़ खर्च होगा। जबकि, खनवा से सिरदल्ला तक की 12.10 किमी लंबी सड़क को भी आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना पर 27.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बताया कि यह दोनों मार्ग नवादा जिले के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को आपस में जोड़ते हैं अभी इन सड़कों की स्थिति संकरी और क्षतिग्रस्त है, जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाइयों ...