प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक गुरुवार को संगम सभागार में हुई। जिले में मेजा, कौंधियारा, कौड़िहार और कोरांव सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के काम की स्थिति बेहद खराब पाई गई। यहां पर सरकार के निर्देश पर दिए गए काम बेहद पिछड़े थे। जिस पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपनी कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगली बैठक में उन्हें प्रगति रिपोर्ट देनी होगी। सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने व उसके अनुरूप शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में घर में प्रसव न होने पाए। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुग...