संभल, जुलाई 4 -- विकासखंड बहजोई में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन में सहयोग न करने वाले चार ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जबाव मांगा गया है। तय समय में जबाव न दिए जाने पर इन ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि जिला परियोजना प्रबंधन यूनिट की ओर से की गई समीक्षा में सामने आया कि विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत श्यौराजपुर, चंदनकटी मौजा, चंदनकटी चूहा व बरखेड़ा सोनक में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में ग्राम प्रधानों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों पर तैनात सचिवों की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालय में कोई कार्य नहीं कराया गया है। इसके अलावा आ...