प्रयागराज, नवम्बर 12 -- पंचायतों में विकास कार्यों के भ्रष्टाचार में चार ग्राम प्रधानों का खाता फ्रीज कर दिया गया है। जबकि सात अन्य कार्रवाई की जद में है। जिलाधिकारी कार्यालय में आई शिकायत के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जांच के निर्देश दिए थे। अलग-अलग अफसरों को जांच अधिकारी नामित किया गया था। सभी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है। कोरांव विकास खंड के खिवली कला में विक्रमजीत सिंह की शिकायत पर डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को जांच अधिकारी बनाया। जांच में शिकायत सही पाई गई। खाता फ्रीज कर दिया गया। वहीं, कोरांव के बढ़वारी कला में अनूप कुमार मिश्र की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से ही जांच कराई गई। यहां पर शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई की गई। बहरिया के सरायलीलाधर उर्फबरचनपुर में दिलीप कुमार की शिकायत पर जिला उद्यान ...