मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट के निर्देशन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा बंगला गांव एवं जिगर विहार कालोनी में बाल एवं किशोर श्रमिक चिन्हांकन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चार प्रतिष्ठानों से पांच बाल श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया। दो प्रतिष्ठानों से तीन किशोर श्रमिक चिन्हित किए गए। चिन्हित समस्त सभी बाल श्रमिकों को आयु परीक्षण के लिए सम्बन्धित श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उनकी सुपुर्दगी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की गई। डीएलसी दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि प्रतिष्ठानों के नियोजको द्वारा बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिशोध एवं विनियमन अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अधिनियम का उ...