मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित चार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों (बीसीओ) से शोकॉज पूछा गया है। डीएम के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) राम नरेश पांडेय ने यह कार्रवाई की है। डीसीओ ने बुधवार को ईमेल से भेजे पत्र में कहा है कि उक्त बीसीओ अपने अनुपस्थित रहने का उचित कारण बताएं। वे अपना जवाब पत्र मिलने के एक सप्ताह में डीसीओ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। ऐसा नहीं करने पर यह माना जाएगा कि वे कुछ नहीं कहना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में उनके विरुद्ध उचित विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। सोमवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक की थी। इसमें पारू, सकरा, कटरा और कुढ़नी के बीसीओ अनुपस्थित रहे। इसको गं...