गुमला, अप्रैल 10 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन के नेतृत्व में बुधवार को जिले के चार प्रखंडों रायडीह,चैनपुर,डुमरी और अल्बर्ट एक्का में ध्यानाकर्षण सह ज्ञापन रैली आयोजित की गई। यह रैली चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण के तहत निकाली गई। जिसमें बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के तीन प्रमुख मांगों एमएसीपी, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग दोहराई गई। इसके साथ ही कुल 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की गई। रैली में भाग ले रहे शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के चुनावी वादों की याद दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। रैली के दौरान प्रखंड में कार्यरत कर्मचारियों द्वा...