मुरादाबाद, अगस्त 11 -- गोरखपुर-गोंडा रेलखंड में आटोमैटिक सिग्नलिंग के काम के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा। गोंडा-सीतापुर सिटी और शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी पैसेंजर ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द किया गया है। सिग्नलिंग कार्य के चलते शहीद एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को बदले रेल मार्ग से चलाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलखंड में दो दिन नॉन इंटरलाकिंग ब्लॉक लिया गया है। काम के चलते गोंडा -सीतापुर सिटी पैसेंजर(55091-92) व शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी (55059-60) लगातार सोमवार को रद्द रही। पैसेंजर ट्रेनें आज (मंगलवार) को भी रद्द रहेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस-12557-58 ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की बजाय बढनी-गोंडा होकर चलेगी। इसी तरह कामख्या -श्रीमाता वैष्ण...