देहरादून, जुलाई 18 -- देहरादून। चार पेटी शराब और पेटी बीयर के साथ रायपुर थाना पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि गुरुवार रात दोनाली, मालदेवता मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से अवैध शराब मिली। कार सवार आरोपी विपिन रावत उम्र 41 वर्ष निवासी राजेश्वरी पुरम, मोहकमपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...