एटा, अक्टूबर 11 -- श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित 49वीं जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन-ए 2025 का शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने फीता काटकर मैच शुरू का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन चार पूल की टीमों में लीग मैच खेले गये। लीग मैच विजेता टीम रविवार को क्वार्टर, सेमीफाइनल और फाइनल खेलेगी। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रजनीश यादव ने बताया कि शनिवार को श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में शुरू हुई शहर में 49वीं जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन ए-2025 के पूल मैच में ग्रुप ए में बिजनौर और बरेली में हुए मैच में बिजनौर टीम 27-7 से विजयी रही। बरेली और अलीगढ़ में हुए मैच में अलीगढ़ 33-7 से विजयी रही। बिजनौर और अलीगढ़ में हुए मैच में बिजनौर 33-15 से विजयी रही। पूल बी में मुजफ्फनगर और पीलीभीत...