श्रावस्ती, मार्च 18 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त आरक्षी राजेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी बिन्दू यादव व रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी वेदानन्द मिश्रा तथा आरक्षी अरुण कुमार उत्तम को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत किया गया है। मंगलवार को एसपी घनश्याम चौरसिया व एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने पदोन्नत किए गए पुलिस कर्मियों को पदचिन्ह लगाकर पदोन्नति दी गई। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नति पाये कर्मचारियों से नियुक्त स्थान के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि पदोन्नति कर्मचारी की मेहनत व कर्तव्यनिष्ठ से प्राप्त होती है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को नसीहत दी कि आप सभी हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे, लोगो को न्याय दिलाएंगे तथा अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, पीआरओ ...