हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस में नियुक्त चार पुलिस कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को अफसर-कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। एसआई देवेश कर्नाटक, हेड कांस्टेबल पान सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और मोहिनी देवी को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को साझा किया। एसपी सिटी ने पुलिस कर्मियों की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा की। रिटायर हो रहे कर्मियों को उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...