रांची, दिसम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। चार पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में जेल में बंद सीपीआई (माओवादी) संगठन से जुड़े आरोपी नरेश गंझू को अदालत ने जमानत देने से एक बार फिर इनकार कर दिया। एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत ने जमानत याचिका पर एक दिसंबर को सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। आरोपी 6 जनवरी 2020 से न्यायिक हिरासत में है। चंदवा थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर 22 नवंबर 2019 को नक्सली हमला किया गया था। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। नक्सलियों ने उनके हथियार लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार इसमें सीपीआई (माओवादी) संगठन के प्रधान रवींद्र गंझू का हाथ था। नरेश गंझू घटना में संलिप्त पाया गया है। एनआईए ने 2020 में केस टेकओवर करते हुए जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की है। घटना से पह...