उरई, नवम्बर 17 -- कालपी। कालपी, नियामतपुर, बाबई व महेवा पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें 198 मरीजों का इलाज किया गया। पीएचसी उदनपुरा में डॉ. अमित पोरवाल की अध्यक्षता में हुए मेले में 62 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें 34 पुरुष, 28 महिला मरीज तथा शामिल रहे। चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार, कर्मचारियों मनीष कुमार, कमलेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित मेले में 42 मरीजों का इलाज किया गया। डा शेख ने कहा कि ठंडक के मौसम की वजह से रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरते। बाबई चिकित्सालय में आयोजित सीएम जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम के...