चतरा, जून 23 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज पुलिस ने रविवार की देर शाम प्रतापुर मोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जानवर से लदे चार पिकअप वाहन को जप्त किया है। चारों पिकअप वाहन पर लदे 31 मवेशियों के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बिहार के बक्सर जिला के डुमरौन के नया बाजार के मो इमरान कुरैशी, इरशाद कुरैशी, नजरुल हसन, अरमान कुरैशी और आरा के शोभा बाजार इंग्लिशपुर के सचिन कुमार, अशोक कुमार, सूरज कुमार और बिरजा कुमार शामिल है। सभी को सोमवार को नयायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर झारखंड से बिहार जानवर को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और पिकअप के साथ आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार क...