अंबेडकर नगर, अप्रैल 24 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली से बुधवार को पुलिस लाइन जा रहे उपनिरीक्षक व सिपाही की मोटरसाइकिल में मेडिकल कालेज सद्दरपुर के पास चार पहिया वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। चार पहिया वाहन चालक फरार हो गया। गंभीर रूप से घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। कोतवाली टांडा के उपनिरीक्षक अजय कुमार व कार्यालय मुंशी शिवम सिंह आवश्यक कार्य से एक बाइक से पुलिस लाइन जा रहे थे कि मेडिकल कालेज के पास अकबरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। सूचना पर कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी, निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने घायलों का हाल चाल लिया। कोतवाल ने बताया...