देवरिया, फरवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चार पहिया वाहन से हूटर बजाते हुए टोली लेकर जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गयी है। वीडियों में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस करीब आधा दर्जन मनबढ़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के मुहल्ले में किशोर व युवाओं का भौकाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में बुलेट के साइलेंसर से गन की आवाज निकालते हुए कुछ युवक आगे-आगे चल रहे थे। वहीं पीछे-पीछे एक चार पहिया हूटर बजाते हुए जा रही थी। सबसे खास बात चार पहिया की फाटक पर कुछ युवक व किशोर स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और पुलिस अलग-अलग जगहों पर युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गयी है। बताया जा रहा है आधा दर्...