बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवादददता अतर्रा-पचोखर मार्ग पर बीती रात्रि एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल में सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार विनोद सोनी, रामप्रताप रैदास और वकील उपाध्याय निवासी ग्राम पचोखर, गंभीर रूप से घायल हो गए। अतर्रा पुलिस ने तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी अतर्रा पहुंचाया। घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से विनोद सोनी को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं रामप्रताप रैदास और वकील उपाध्याय का रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...