गोंडा, मई 6 -- बभनजोत/छपिया, हिटी। खोड़ारे थानाक्षेत्र में बारात से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गौरा चौकी-सादुल्लानगर मार्ग पर भानपुर के पास तेज गति से आ रही वाहन ने बाइक रौंद डाली। हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की सांसे उपचार के दौरान थम गईं। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पश्चिम डीह नौडीहवा निवासी विनोद कुमार पुत्र राम शंकर उम्र 28 वर्ष और रामकरन पुत्र राम लौटन उम्र 40 वर्ष सोमवार रात रमवापुर जिला बलरामपुर से बरात से लौट रहे थे। रात करीब दो बजे गौरा चौकी भानपुर रोड पर रौतापुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई l गौरा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात ...